Spread the love


अब तक 1800 रजाइयां की जा चुकी है वितरित 3000 का है लक्ष्य

गदरपुर । ना तख्त है ना ताज है दिलों पर जिसका राज है उसका नाम लाल बादशाह है, गदरपुर क्षेत्र के महान समाजसेवी लाल बादशाह के नाम पर मशहूर लाल मोहम्मद द्वारा गरीबों एवं बेसहारा लोगों के लिए सेवा करने के लिए कभी पीछे नहीं रहा जाता। सर्दी,गर्मी या बरसात हो,लाल बादशाह हमेशा सेवा के लिए तैयार रहते हैं गुरुद्वारा सिंघ सभा गदरपुर,उधम सिंह नगर परिसर में आयोजित रजाई वितरण कार्यक्रम में उनके द्वारा 150 से अधिक जरूरतमंद पात्रों को गर्म रजाइयों का वितरण किया गया । उनके पास कोई भी फरियादी आया तो खाली नहीं जाता ,उनके द्वारा आश्वासन दिया गया रजाई वितरण से जो दिव्यांग ,विधवा बुजुर्ग या आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार रह गए हैं उनको मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे शिव मंदिर परिसर में रजाई वितरण किया जाएगा आधार कार्ड के अनुसार परिवार का सर्वे करके चिन्हित किया जाएगा ‌। उन्होंने कहा कि वह गरीबी के दौर से गुजरे हैं उन्होंने गरीबी देखी है कभी उनके परिवार में सवेरे की रोटी होती थी रात का पता नहीं, रात को खाई सवेरे की खबर नहीं। परंतु आज ऊपर वाले अल्लाह की रहमत से वे समाज सेवा के कार्यों में जुड़े हैं । इस मौके पर गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा ने बताया कि बादशाह दिल के भी बादशाह है उनके दरवाजे गरीबों के लिए हमेशा खुले हैं वहीं लाल मोहम्मद बादशाह ने कहा कि वे अपने बच्चों को भी सिखाते हैं कि गरीबों की मदद से दिल को चैन मिलता है इसलिए अल्लाह दे तो बांटने में कमी नहीं करनी चाहिए सब कुछ यहीं रह जाना है लेकिन गरीबों की मदद काम आती है। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अरोड़ा ,अर्ष राजा, हरीश रजा, गुरुद्वारा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ग्रोवर, सिख मिश्नरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंह, सचिव हरभजन कौर एवं भूपेंद्र कौर, पब्लिक हेल्प सोसाइटी के अध्यक्ष मोहित अरोड़ा,सोनम अरोड़ा,ज्ञान सिंह, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page