Spread the love

अनुसूचित जनजाति के लोगों के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सराहनीय है
बाबू सिंह तोमर
गदरपुर । अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य बाबू सिंह तोमर द्वारा 1 प्रतिष्ठान में पत्रकार वार्ता के दौरान अनुसूचित जनजाति के लोगों के विकास से संबंधित आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गूलरभोज स्थित आईटीआई जो कि अनुसूचित जन जाति के बच्चों को विभिन्न प्रकार के औद्योगिक प्रशिक्षण देने के लिए शुरू की गई थी गत दिनों कुछ दबंग लोगों द्वारा आईटीआई की दीवार तोड़कर कब्जे का प्रयास किया गया । जिस संबंध में उनके द्वारा सूचना देने पर अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा ,प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बुक्सा विकास भवन का निर्माण और गूलरभोज आईटीआई का नाम राजा जगत देव के नाम पर किए जाने पर उनका हार्दिक आभार जताया गया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में थारू बुक्सा जनजाति एवं अन्य तीन जनजातीयों के विकास के लिए प्रदेश एवं देश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जो कि सराहनीय प्रयास है । इस मौके पर बुक्सा जनजाति अध्यक्ष गोविंद सिंह, राधेश्याम, प्रेम सिंह, विजय तोमर एवं तुला सिंह आदि थे

You cannot copy content of this page