Spread the love



लुकास टी वी एस मजदूर संघ पंतनगर को संघर्ष करते हुए आज 101 दिन हो चुके है , लेकिन प्रबंधक ने संविधान श्रम कानूनों का अपमान करना ठान रखा है । शर्म की बात ये है की श्रमविभाग इन समस्याओं का समाधान कराने में सक्षम नजर नही आ रहे हैं और न ही जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों की मांगों पर विचार किया जा रहा है। संगठन के सदस्य श्री गोपाल परगाई जी ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कम्पनी प्रबंधन ने यह तानाशाही और अड़ियल रवैया जारी रखा तो वह इन समस्याओं को लेकर देवल चौड़ से लेकर हल्द्वानी तक की आम जनता के बीच अपनी समस्याओं को रखेंगे और आन्दोलन और तेज करेंगे।सभा को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री श्री दीवान नेगी जी ने कहा की प्रबंधक चुनाव का माहोल खराब करना चाहती है बाकी कुछ नहीवही श्री रविन्द्र नेगी जी ने दुख जताया की प्रबंधक इस शांत प्रदेश में किस तरह से गरीब मजदूरों के बीच अशांति भय का माहोल बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है ।समर्थन में आए मुकुल जी ने बोला हम आखरी सांस तक लुकास के श्रमिकों के साथ खड़े रहेंगे।समर्थन में जिला अध्यक्ष /प्रदेश मंत्री श्री गणेश मेहरा जी , श्री दीपेंद्र भट्ट जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, श्री अजीत चौहान जी कोषाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ,श्री चन्द्र मोहन लखेड़ा जी नेस्ले मजदूर संगठन ।इंकलाबी मजदूर केन्द्र,इंट्राक मजदूर संगठन,डेना इण्डिया श्रमिक संघ,इंडोरेंस वर्कर्स यूनियन ।

You missed

You cannot copy content of this page