
नानकमत्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध नशे का कारोबार चलाने वाले लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थाना नानकमत्ता पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना नानकमत्ता क्षेत्र से चेकिंग चेकिंग के दौरान कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम नगला थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर उम्र लगभग 20 वर्ष को 19.80 ग्राम स्मैक/हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है । इसी को लेकर अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम नगला थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में मुकदमा FIR NO-02/2026 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कराया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । इस मौके पर उप निरीक्षक मनोज जोशी, उप निरीक्षक संजय कुमार ,नवीन जोशी ,विद्या रानी, आदि उपस्थित रहे।










