Spread the love


गु.श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज से बिलासपुर ,रुद्रपुर होकर नवाबगंज में हुआ समापन
गदरपुर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित तराई क्षेत्र के महान नगर कीर्तन का आयोजन शबद कीर्तन करते हुए श्रद्धा भावना से किया गया । गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित हर वर्ष की भांति आयोजित किये जा रहे नगर कीर्तन से पूर्व गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंद सर उत्तर प्रदेश में गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी सजाई गई, जिसके सम्मुख पांच प्यारों की मौजूदगी में मुख्य सेवादार वीर अनूप सिंह द्वारा नगर कीर्तन की आरंभता की अरदास की गई तथा “बोले सो निहाल,सत श्री अकाल ” का जयकारा बोलकर नगर कीर्तन को शुरू किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर से बिलासपुर ,मन्नत गार्डन ,रुद्रपुर महतोष मोड़ होकर नवाबगंज में रात्रि संपन्न हुआ । इस दौरान महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन करते हुए माहौल को भक्ति मय बनाया गया, रागी भाई हरजीत सिंह, ग्रंथि भाई जस्वीर सिंह, कवि श्री भाई सतनाम सिंह द्वारा नगर कीर्तन में शबद गुरबाणी गुर इतिहास श्रवण कराया गया । गतका अखाड़ा की टीम द्वारा हैरत अंगेज शस्त्र विद्या के कर्तव्य दिखाए गए जिसका लोगों द्वारा सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए स्वागत किया गया। इस दौरान भारी संख्या में संगत ने सहभागिता करते हुए एक दूसरे को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान कीं । नगर कीर्तन मार्ग में विभिन्न प्रकार के प्रसाद एवं गुरु के लंगर के अलावा चाय/दूध का प्रसाद वितरण किया गया।

You cannot copy content of this page