Spread the love


गदरपुर । नजदीकी ग्राम सेठ वाला में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई घटना से पूर्व अपने दोस्तों के साथ रामनगर से लौटे परिजनो ने दोस्तों पर बेटे को पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है । उधर पुलिस ने पूछताछ के लिए कई युवकों को हिरासत में लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेठ वाला निवासी अनिकेत (23 वर्ष) पुत्र ज्ञानी सिंह बीते बृहस्पतिवार को गांव के कुछ युवकों के साथ रामनगर के छोई स्थित मनीराम मंदिर गया था जहां किसी बात को लेकर अनिकेत की गांव के ही युवकों से कहासुनी और मारपीट हो गई । मौके पर मौजूद युवकों ने बीच बचाव किया था शाम करीब 6:00 बजे सभी घर लौटे अनिकेत की युवकों के साथ हुई मारपीट की घटना भी गांव में चर्चा का विषय बन गई , उधर घर लौटने के बाद अनिकेत ने युवक के घर जाकर उसके परिजनों को बदला लेने की चेतावनी दी। करीब 7:00 बजे अनिकेत घर के बाहर टहल रहा था काफी देर बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका रात करीब 11:00 बजे अनिकेत के परिजन उसकी तलाश में गांव के बाहर मंदिर पर पहुंचे मंदिर की बेंच पर अनिकेत अचेत अवस्था में पड़ा था उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे परिजन अनिकेत को लेकर सीएचसी बाजपुर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने अनिकेत को काशीपुर ले जाने की सलाह दी । काशीपुर के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया देर रात पीआरडी में कार्यरत अनिकेत के चाचा कन्हई सिंह ने पुलिस को मामले की जानकारी दी परिजनों का आरोप है कि अनिकेत की हत्या की गई है तीन भाई बहनों के परिवार में वह सबसे बड़ा और इकलौता होने के कारण अनिकेत के पिता ज्ञानी सिंह और मां लक्ष्मी देवी उसके विवाह की तैयारी में लगे थे अनिकेत मेहनत मजदूरी करके परिवार की मदद करता था,अनिकेत की मां लक्ष्मी देवी ने रोते हुए बताया कि दोस्तों ने पीट-पीट कर मेरे इकलौते बेटे की हत्या की है पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

You cannot copy content of this page