आरोपी एक युवक फरार,
दूसरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गदरपुर । वार्ड न, 10 गुरुनानक इंटरप्राइजेज वाली गली में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवक अचानक एक घर के बाहर रुके और सिगरेट की डिब्बी मांगने के बहाने घर में घुस गए और घर में घुसते ही महिला के ऊपर तमंचा तान दिया महिला के विरोध करने पर आरोपी ने महिला को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया महिला के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आईप्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 गुरु नानक इंटरप्राइजेज वाली गली में अशोक सिंधी के घर उस समय हड़कंप मच गया जब आरोपी बाइक सवार दो युवक एक घर में सिगरेट की डिब्बी मांगने के बहाने जबरदस्ती घुस गए और घर में घुसते ही महिला अनीता सिंधी की कनपटी पर तमंचा तान दिया महिला के विरोध करने पर आरोपी युवक ने तमंचे की बट मार के महिला को घायल कर दिया महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया आरोपी युवक का एक साथी मौका देखकर फरार हो गया मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को तमंचे के साथ हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है पूछताछ की जाएगी और तमंचा भी नकली लग रहा है तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही होगी,वही व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा कि नगर में दिनदहाड़े यह दुस्साहस की पहली घटना है प्रशासन को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि नागरिकों की सुरक्षा बरकरार रहे।