गदरपुर । उत्तराखंड राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,जिलाध्यक्ष डॉक्टर नौबत राम श्रीवास्तव, प्रदेश प्रभारी हयात सिंह,प्रदेश महामंत्री हिमांशु रावत,भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा का योगी सेना कार्यकर्ताओं द्वारा नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया । कम्बोज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्यों द्वारा शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान में सभी का सहयोग मांगा उन्होंने कहा हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर कार्यकर्ता, हर नागरिक को एकजुट होकर अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए । प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निपुणगे जाने सभी का धन्यवाद करते हुए आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर थे शुभारंभ के मौके पर अयोध्या पहुंचने का भी आह्वान किया । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सुरेश खुराना, संतोष गुप्ता,अमित सेतिया सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।