Spread the love

गदरपुर । भारतीय बजरंग दल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा. पुष्पेन्द्र कश्यप का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
भारतीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष डा.आर. के महाजन के नेतृत्व में सकैनिया मोड़ स्थित सती मठ मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर आरके महाजन बताया कि बजरंग दल की केन्द्रीय टीम से विचार विमर्श कर नगर के प्रसिद्ध फिजियोथिपीरिस्ट डा, पुष्पेन्द्र कश्यप को भारतीय बजरंग दल का जिलाध्य‌क्ष बनाए जाने की घोषणा की गयी। उनके जिलाध्यक्ष घोषित होने पर बजरंग दल कार्यकताओं व स्थानीय विशिष्ट जनों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।डा. महाजन ने अपेक्षा की कि डा, पुष्पेन्द्र पूरे जिले में नगर एवं ग्रामीण इकाईयों का गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।डा पुष्पेन्द्र ने कहा कि मुझे जो दायित्व ही कमान द्वारा विश्वास करके दिया गया है, उसका वे जिम्मेदारी से बाखूबी निर्वाह करेंगे।इस अवसर पर डा, आरके महाजन,सुरेश नरूला,अशोक , मुकेश,मुकेश पाल,राजपाल प्रजापति,अमरीक सिंह,गोपाल कश्यप,राजकुमार,अजय रावत ,रमेश कम्बोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page