Spread the love


गदरपुर । जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा उचित ठहराने पर एकम सनातन दल कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई तथा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी और संतोष जाहिर करते हुए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद दिया। एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.आर.के.महाजन ने कहा कि धारा 370 व 35A सन 50 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री पं, नेहरू द्वारा लगाई गई थी जिससे कश्मीर घाटी में तब से अलगाववाद की भावना प्रबल हो रही थी तथा आतंकवाद के चलते घाटी से 5 लाख कश्मीरी पंडितो को अपनी मातृभूमि छोड़नी पड़ी थी, 370 धारा के हटने के बाद जनजीवन सामान्य हो चला है।
उपस्थित कार्यकर्ताओं में अमित ढींगरा,राजकुमार नैयर, गोपाल कश्यप,अमरीक सिंह, राजकुमार तिवारी,कुंवर सिंह, जसवंत सिंह,सागर कश्यप,अजय रावत,आदर्श जाटव,चेतराम सिंह, अंकुर कुमार,पंकज कुमार,कमल चंद्रा, मुकेश फौगाट,हरचरण सिंह, विनोद कुमार एवं मनोज कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page