Spread the love

नगर के ग्रामीण व जनप्रतिनिधिओ ने शक्तिफार्म के जेल कैंप मे निकाला कैंडल मार्च
शक्तिफार्म में मृतक सुमित के घर ,जेल कैंप नंबर दो पर सभी एकत्र हुये, वहा से कैंडल मार्च सीडकूल रोड रुदपुर मुख्य चौराहा तक निकाला ।आपको बता दे कि रूदपुर के जेलकैंप नंबर दो निवासी 12वर्षीय सुमित मिस्त्री पुत्र विष्णु मिस्त्री, माता तारा मिस्त्री और पिता के साथ शनिवार की शाम करीब 7 बजे बाइक से घर वापस जा रहे थे। कि रुदपुर मार्ग पर लोहे की पुलिया से कुछ आगे उनकी बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी थी ।जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान सुमित मिस्त्री छिटक कर सड़क में जा गिरे। तेज रफ्तार वाहन सुमित को रौंदता हुआ गुजर गया था । स्वजन सुमित को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहा डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया था । हादसे में विष्णु मिस्त्री, तारा मिस्त्री चोटिल हुए थे । इधर हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि मिट्टी भरे तेज रफ्तार डंपर वाहनों पर पुलिस, प्रशासन अंकुश नहीं लगा रहा है। जिस वजह से हादसे हो रहे है। सुमित दो भाइयों में छोटा था ,और कक्षा सातवीं का छात्र था।इस मौके परशक्तिफार्म ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम आचार्य ,नगर अध्यक्ष प्राण मंडल ,महिला अध्यक्ष सरस्वती वाला, विधानसभा अध्यक्ष सुमिन्दर यादव, नारायण सरकार, विष्णु तरफदार ,मुकेश रावत, सागर मंडल ,संजय विश्वास ,सपना ओझा, सुलता मंडल, ज्योति हाजरा, ईशा, जोशना मण्डल,जयंती मण्डल, संजू , विक्की, श्याम बाला, रोहित , बकुल मंडल, गुड़िया,विभूति प्रसाद भगवान पांडे श्रीकांत मिस्त्री शिव गौतम सुशील गौतम अमित कुमार, अभिषेक, प्रदीप साहनी,आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page