Spread the love

डॉ. गीता खन्ना, अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आज दिनांक – 1.12.2024 को क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल के द्वितीया एडिशन में वक्ता के रूप में भाग लिया जो कि समाज के विशेष पहलू पर कार्य कर रहा है । कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के महत्व और इसके प्रभावी कार्यान्वयन पर अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर एसपी देहात जय बालूनी ने सह-वक्ता के रूप में अपने विचार रखे और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने में पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान, डॉ. गीता खन्ना ने पूर्व वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी श्री नीरज कुमार को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि SCPCR, पॉक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह जागरूकता अभियान स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षकों और आम नागरिकों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जाता है।

कार्यक्रम का आयोजन हंस फाउंडेशन एवं पूर्व डी •जी •पी श्री अशोक कुमार जी द्वारा वित्तपोषित था, जो बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

डॉ. गीता खन्ना ने अपने संबोधन में कहा, “बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। SCPCR पॉक्सो एक्ट को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।”

You cannot copy content of this page