गदरपुर । बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों पर अत्याचार एवं कत्ल किए जाने के मामले में रोषित होकर भारतीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग पर हजारीलाल पेट्रोल पंप के सामने बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी एवं रोष प्रदर्शन किया । इस दौरान भारतीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आरके महाजन ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू धर्म गुरुओं को जेल में डालने व हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारो के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू धर्म गुरुओं एवं आम हिंदू जनमानस के अलावा हिंदू मंदिरों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं । वहीं डॉक्टर पुष्पेंद्र कश्यप ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर जुल्म एवं अत्याचार असहनीय है उन्होंने सभी हिंदू समाज के लोगों से एकजुट होकर जुल्म का सामना करने की भी अपील की। इस मौके पर डॉक्टर आरके महाजन, गोपाल कश्यप, सुभाष वाधवा, पंकज शर्मा ,जग्गा सिंह, सागर कश्यप, अनिल कुमार, शिव शंकर चावला, हिमेश महंत एवं टिंकू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।