Spread the love

रुद्रपुर,- मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिवस देर शाम उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवनगर वार्ड नं-09 लमरा में रात्रि चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। उपजिलाधिकारी ने चौपाल में लोक निर्माण विभाग की 3, विद्युत विभाग की 3, पेयजल विभाग की 4, राजस्व विभाग की 2 एवं पूर्ति विभाग की 63 समस्याओं को सुना। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का निस्तारण उपजिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही किया गया। शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु चौपाल में उपस्थित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें।इस अवसर पर नायाब तहसीलदार सुरेश चन्द्र बुदलाकोटि, राजस्व निरीक्षक राधे सिंह राणा, अपर सहायक अभियंता सिंचाई विभाग पंचदेव, सुरेश कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग विजय पाल सिंह, हेमा बिष्ट, लक्ष्मण, भावना सिंह, शोभा, ज्योति आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page