Spread the love

गदरपुर/दिनेशपुर। जंगली एवं आवारा जानवरों से फसल की रक्षा के लिए खेत में लगाए गए बिजली के तार की करंट की चपेट में आकर एक कृषक और एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दो मौत से गांव में मातम का माहौल है। वही दोनों के परिजनों में कोहराम मचा है।सुदूरवर्ती गांव चण्डीपुर निवासी राजबिहारी राय (55) गांव के किसान शेर सिंह के खेत बटाई में कार्य करता था। बताया जाता है कि वर्तमान में उसने चार एकड़ में बे – मौसमी धान की फसल लगाया है। परिजनो के अनुसार शनिवार की रात को खेत में ट्यूबवेल की पानी से सिंचाई चल रही था। राजबिहारी गांव के ही मनीपद मंडल (50) को साथ लेकर खेत का निरीक्षण करने चला गया। बताया जाता है कि वहां खेत में जानवरों से फसल की बचाव के लिए लगाए गए बिजली की तार बाड़ की करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।

You cannot copy content of this page