Spread the love


गदरपुर । महान जरनैल सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया के जन्मदिन पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मिष्ठान वितरण और नन्हे मुन्ने बच्चों को जिम्मेदारी से शिक्षण कार्य करवाने वाली दो शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के इंचार्ज देवेंद्र सिंघ और सदस्य सुरेंद्र सिंह ग्रोवर के नेतृत्व में गुरु नानक पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जुल्म के खिलाफ जंग लड़ने वाले महान जरनैल जस्सा सिंह आहलूवालिया के जन्मदिन पर कार्यक्रम किया गया। प्रधानाध्यापिका चंपा पांडे एवं मुख्य अतिथि समाज सेविका ज्योति अरोड़ा द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को जिम्मेदारी से शिक्षण कार्य करवाने वाली शिक्षिका शाहीन और फरहीन को सम्मानित किया गया।ज्योति अरोड़ा ने कहा कि शिक्षिका के रूप में नन्हे मुन्ने बच्चों को जिम्मेदारी से शिक्षा प्रदान करना और उन्हें अनुशासन में रहना सिखाना नेक कार्य है । इस मौके पर प्रधानाचार्य चंपा पांडे, रानी कश्यप एवं गुरप्रीत कौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page