गदरपुर । वार्ड न.9 पंजाबी कॉलोनी गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी बाबूराम सक्सेना व बृजभूषण सक्सेना (विद्युत विभाग गदरपुर) के पूजनीय पिताजी एवं गोविन्द सक्सेना (इलेक्ट्रीशियन) के ताऊ जी श्री जय प्रकाश सक्सेना जी का आकस्मिक निधन होने के उपरांत परिवार द्वारा संयम रखते हुए उनके नेत्रों का दान करके एक पुनीत कार्य किया । विदित हो कि जयप्रकाश सक्सेना समाज सेवा के रूप में अपने जीवन में कई नेक कार्य कर चुके हैं,उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप उनकी पत्नी कमला देवी ने अपने पुत्रों एवं अन्य परिजनों से विचार विमर्श करके उनके द्वारा किए गए नेत्रदान के संकल्प को पूरा किया । रुद्रपुर से पहुंची टीम द्वारा स्वर्गीय जयप्रकाश जी के नेत्रों का कॉर्निया सफलता पूर्वक प्राप्त किया जिससे किन्हीं दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी । उनके इस पुनीत कार्य के लिए कई धार्मिक,राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा सराहना करते हुए दिवंगत जयप्रकाश जी के प्रभु चरणों में निवास की प्रार्थना की । शनिवार दोपहर उनके पार्थिव शरीर का गदरपुर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया ।