गदरपुर । अगस्त्या फाऊंडेशन द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में टीचर वर्कशॉप का दो दिवसीय आयोजन किया गया । वर्कशॉप का शुभारंभ क्षेत्रीय शिक्षाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया । अगस्त्या फाऊंडेशन द्वारा लगाए गए वर्कशॉप में क्षेत्रीय प्रभारी दयाशंकर, मास्टर ट्रेनर निक्की टोन्गर, चैंपियन ट्रेनर शंकर शर्मा, प्रशिक्षिका शिवानी पपनेजा एवं नेहा अरोड़ा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । टाइटन कंपनी के सहयोग से चलाए जा रहे वर्कशॉप कार्यक्रम में विज्ञान की गतिविधियों द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें प्रकाश व दाब संबंधित विषयों को मुख्य रूप से करवाया गया । यह कार्यक्रम बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को शिक्षकों द्वारा विकसित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है । अगस्त्या फाऊंडेशन इसी क्रम में विज्ञान प्रयोगशाला का संचालन जीजीआईसी दिनेशपुर में एक लैब के माध्यम से कर रहा है । दो दिवसीय कार्यक्रम में गदरपुर ब्लॉक क्षेत्र के 30 विभिन्न स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया व इसका लाभ उठाया वर्कशॉप कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ, किरण पांडे का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।