गदरपुर । एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्री रमदास अमृतसर साहिब से पधारे बाबा भगवत भजन सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर तथा उनका पालन पोषण करके अपने जीवन को सुखी एवं दीर्घायु बनाए जाने का आह्वान किया गया। ग्राम सूरजपुर नंबर 1 में स,मंगल सिंह के प्रतिष्ठान पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ के भोग के उपरांत दीवान सजाए गए, जिसमें बाबा भगवंत भजन सिंह द्वारा संगत को मूल मंत्र,गुरु मंत्र एवं विभिन्न शब्दों का पाठ सामूहिक रूप से करवाते हुए सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई ।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रोकने का आवाहन तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण की अपील की । डेरा बाबा नानक से आए रागी भाई वीर सिंह नामधारी द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं कथा के माध्यम से भक्त रामानंद एवं कबीर दास जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला और आनंद साहिब की वाणी का जाप करके संगत को आनंदित किया गया।
कथावाचक भाई मुख्तियार सिंह एवं देवेंद्र सिंघ ने गुरबाणी पाठ तथा शहीदों की दास्तान का वर्णन करते हुए देश एवं धर्म के लिए शहीद हुए महापुरुषों के जीवन चित्रण का वर्णन किया।वही गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भी प्रदान की।