गदरपुर । एस एस पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में चयन के साथ ही विद्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । विद्यालय के तीनों छात्र छात्राओं फ़ैयाज़ अहमद पुत्र बबलू इस्तफाक अहमद,नेहा तिवारी पुत्री श्री त्रिलोक चंद,शिवम् बठला पुत्र श्री गुलशन कुमार को शुभकामनाएं प्रदान की जा रही हैं ,जो कि कक्षा 10वीं (2023-24) के विद्यार्थी थे तीनों छात्र छात्राओं का नाम सूची में आते ही तीनों परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । विद्यालय के चेयरमैन श्री डीपी सिंह ने तीनों बच्चों को आशीर्वाद एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और विद्यालय के प्रधानाचार्य स, परविंदर सिंह ने तीनों बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ साथ जीवन में उच्च शिक्षा का महत्व बताया और उनकी इस सफलता का श्रेय सभी अध्यापकगण एवं अभिभावकों को दिया ।