गदरपुर । तेज रफ्तार कार और ई रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में युवती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों और पुलिस के सहयोग से कार सेवा के बाबा सादा सिंह के जिप्सी वाहन से घायलों को गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए तीनों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसमें एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के परिजनों को जानकारी मिलने पर वे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, पुलिस ने घायलों के संबंध में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कराया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरोवर नगर का बलवीर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह गदरपुर ई रिक्शा से सवारी लेकर गदरपुर आ रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर ग्राम मोतियापुर चौक पर सामने से आ रही कार संख्या uk 18 K 6185 से बुरी तरह भिड़ गया और क्षतिग्रस्त होकर पलट गया जिससे ई-रिक्शा सवार तीनों बुरी तरह घायल हो गए वही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को कार सेवा के बाबा सादा सिंह के वाहन से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंचाया गया । घायलों में वाहन चालक बलवीर सिंह (50) पुत्र लक्ष्मण सिंह ग्राम सरोवर नगर और उसकी पुत्री राज कौर (18) तथा अनस (16) निवासी ग्राम धीमरखेड़ा शामिल है राज कौर अपने घर से कोचिंग के लिए गदरपुर आ रही थी ।
चिकित्सकों द्वारा तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत 108 एंबुलेंस से रुद्रपुर जिला अस्पताल भिजवाया ।