गदरपुर । उधम सिंह नगर के विकासखंड गदरपुर के न्याय पंचायत आनंद खेड़ा में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान वर्ष 2023 _24 के अंतर्गत विकास योजना एवं थीम आधारित नियोजन विषय पर जनप्रतिनिधि व रेखीय विभाग के कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनंद खेड़ा में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया । ग्रामीण विकास एवं शोध संस्था के मास्टर ट्रेनर दर्शन सिंह ने थीम एक गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव के विषय पर बताया कि एक गरीबी मुक्त पंचायत जो सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करे ताकि कोई भी गरीबी में वापस ना आए सभी के लिए औरआजीविका के साथ विकास समृद्धि हो एसडीजी में कोई गरीब, भूखा ना हो ,अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण गुणवत्ता शिक्षा, लैंगिक समानता ,स्वच्छ जल, स्वच्छता ,सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन हो पर आधारित विस्तृत जानकारी दी गई । मास्टर ट्रेनर नरोत्तम सिंह ने थीम दो स्वास्थ्य गांव जिसमें सभी उम्र के लोग उत्तम स्वास्थय और कल्याण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर शिवकुमार ने थीम तीन बाल हितैषी गांव, जिसमें बच्चों के अधिकार के बारे में बताया । प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह,वर्षा बठला, विकास कुमार, संजीत विश्वास, दीपक पाल, बिशन सिंह ,मनिका ,प्रकाश मंडल ,संजय, काजल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती रोजी,नैना देवी, नमिता दुबे ,आशा, काजल मिस्त्री, मीरा देवी ,भगवती, अनुभा आदि उपस्थित रहे ।