ग्राम झुन्नी मजरा से कुआंखेड़ा राजपुरा,ग्राम कनकटा,सकैनिया बाजार,मर्दान मजरा होकर पहुंचा ग्राम बेवक्ता के नवीन गुरुद्वारा साहिब
गदरपुर । वह प्रगटियों मरद अगमड़ा वरियाम अकेला
वाह वाह गोबिंद सिंह आपे गुर चेला,
तही प्रकाश हमारा भयो
पटना शहर बिखै भव लयो , सतनाम श्री वाहेगुरु,
कीर्तन गायन के साथ विशाल नगर कीर्तन का विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों सेवा समितियों एवं ग्रामीणों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी एवं पांच प्यारों सहित संगत पर पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण करते हुए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सेवा की गई । ग्राम सभा झुन्नी मजरा स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख अरदास के उपरांत नगर कीर्तन का शुभारंभ किया गया । सकैनिया क्षेत्र में पहली बार आयोजित किया गया नगर कीर्तन ग्राम झुन्नी मजरा से ग्राम कुआं खेड़ा, ग्राम राजपुरा नंबर दो,राजपुरा कॉलोनी, राजपुरा फार्म,ग्राम कनकटा पुलिया, सकैनिया बाजार, मजरा मर्दान , मंदिर बाबा भुम्मन शाह होते हुए ग्राम बेवक्ता स्थित नवीन गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ । नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी ,पंच प्यारे,घुड़सवार ,पांच प्यारों की खालसा फौज,दरबार साहिब श्री अमृतसर, श्री केशगढ़ साहिब,हेमकुंड,
पंजाबी सभ्याचार,चार साहिब जादे की शहीदी प्रदर्शित करती झांकियां, खालसा फौज, शबद कीर्तनी जत्थे शामिल थे । ,बोले सो निहाल सत श्री अकाल,के जयकारों के साथ मीरी पीरी खालसा गतका पार्टी नवाबगंज के कलाकारों द्वारा तलवार बाजी नेजा बाजी सहित आंखों पर पट्टी बांधकर सिंघों द्वारा अपने हैरत अंगेज जौहर दिखाए गए । नगर कीर्तन में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब पब्लिक स्कूल खेमपुर एवं अब्दुल्ला नगर एवं लिटिल चैंपियन स्कूल दिनेशपुर के बच्चे अपने स्कूल के परिधानों में पीटी का प्रदर्शन करते हुए नगर कीर्तन में शामिल हुए । वहीं दूर दराज की संगत द्वारा नगर कीर्तन में सहभागिता करके नगर कीर्तन की शोभा को बढ़ाया गया श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज तहसील बिलासपुर उत्तराखंड से पहुंचे पांच प्यारे एवं गतका पार्टी का संगत ने जोरदार स्वागत किया नगर कीर्तन में शामिल संगत का विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, बाबा भुम्मन शाह सेवा समिति, कंबोज महासभा एवं श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण करके सेवा की गई । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अजय भट्ट, विधायक अरविंद पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ नगर कीर्तन में सहभागिता करते हुए 5 प्यारों को सरोपा भेंटकर स्वागत किया गया । नगर कीर्तन के मार्ग को स्थानीय संगत द्वारा दो दिन पूर्व से सफाई व्यवस्था करके तोरण द्वारों से सजाया भी गया । इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा सहभागिता करके यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया । इस दौरान गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज के बाबा अनूप सिंह ,गुरुद्वारा नानकसर गजरोला बाजपुर के बाबा प्रताप सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सवार के बाबा निर्मल सिंह गोरखा, डॉक्टर देशराज, प्रथ्वी बजाज,प्रमोद कंबोज ,संजय चौधरी , टेकचंद, हरजिंदर सिंह गुरविंदर सिंह विर्क सहित तमाम श्रद्धालु शॉमिल रहे ।