मृतक के शरीर पर लगी है गोलियां
पुलिस कर रही है मामले की जांच, मृतक दो अन्य लोगों के साथ गया था पीपली जंगल
गदरपुर । रामपुर ज़िले के मिलक खानम कोतवाली इलाके के पीपली वन में लकड़ी बीनने गए युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।सूचना मिलने पर मिलकखानम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना मिलकखानम थाना क्षेत्र के पीपली वन की है।उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा के गांव रम्पुरा काजी निवासी 35 वर्षीय सेठ सिंह उर्फ सेठी पुत्र फौजा सिंह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ लकड़ी बीनने के लिए तहसील क्षेत्र के थाना मिलकखानम स्थित पीपली वन के जंगल में गया था।जब वह दो दिन तक नहीं लौटा तो परिजनों ने केलाखेड़ा पुलिस को सूचना दी।सूचना देने के बाद परिजन स्वयं भी सेठ सिंह की तलाश में पीपली वन क्षेत्र में पहुंचे,जहां खोजबीन के बाद मंगलवार देर रात परिजनों को पीपली वन में सेठ सिंह का शव मिला। मौत की खबर पर परिजनों में हाहाकार मच गया। शव मिलने की सूचना परिजनों ने मिलकखानम पुलिस को दी,जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा ।
मृतक के चचेरे भाई जयपाल सिंह ने बताया कि उनका भाई 25 फरवरी को घर से निकला था लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई।सेठ सिंह का शव पीपली वन क्षेत्र में मिला था और उसकी पीठ पर गोली के निशान थे।
फौजा सिंह ने मंगलवार दोपहर को अपने परिजनों एवं अन्य लोगों को साथ लेकर केलाखेड़ा थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत देकर अपने बेटे सेठ सिंह को ढूंढने की गुहार लगाई थी। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।फौजा सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसका बेटा दो लोगों के साथ जंगल गया था।जब उनका बेटा वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उनसे इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया।परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई थी।
मंगलवार देर रात तलाश के दौरान परिजनों को सेठ सिंह का शव जंगल में मिला।जंगली इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना मिली तो पुलिस टीम वन कर्मियों के साथ जंगल में गई । लेकिन जिस नंबर से सूचना आई वह नंबर बंद है। मिलक खानम थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।