निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट मिला बंद
गदरपुर। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशिमा गोयल सकैनिया मोड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में करीब 10.05 पर पहुंची। जहां उन्होंने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय का गेट बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के प्रधान सहायक गिरीश चंद्र द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट गोयल के सामने कार्यालय का ताला खोला गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल ने जब उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो कुमारी दीपा उप्रेती,ज्योति उप्रेती,भारती साहू, विमला देवी के आगे टूर दर्शाया गया है। वही अनुसेविका के पद पर कार्यरत सोमा देवी 29 से 30 नवंबर का आकस्मिक अवकाश आवेदन पत्र पाया गया। उपस्थिति पंजिका में 27 एवं 28 नवंबर में उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं है। संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल ने बताया कि जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इस संबंध में जब बाल विकास परियोजना अधिकारी वीना भंडारी से बात की गई तो उनका कहना था कि जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लेकर पत्र जारी किया गया था। जिसमें सभी सुपरवाइजर को 10 बजे जिले में पहुंचने का समय बताया गया था। संयुक्त मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण से नगर के अन्य कार्यालयों में भी हड़कम्प मच गया।