रुद्रपुर -प्लॉट दिलाने के नाम पर भदईपुरा निवासी विधवा महिला से लाखों की ठगी कर ली गयी ।प्लाट के नाम पर पूरा पैसा लेने के बावजूद भी उसे अब तक प्लाट का कब्जा नहीं दिया। जिससे परेशान होकर वह महिला आज रुद्रपुर कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भदईपुरा की एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने कुछ समय पर छोटे गुरु नानक स्कूल के समीप 100 गज के एक प्लांट का सौदा 3:५0 लाख रुपए में किया था महिला कहना है कि वह विधवा है और किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रही है। प्लाट के एडवांस में उसने₹50000 अदा कर दिए। शेष राशि के लिए थोड़ा समय लिया गया। लेकिन किसी कारण से वह शेष राशि का भुगतान नहीं कर पाई तो प्लॉट विक्रेता ने उसे पर ब्याज लगा दिया। ऐसे में उसको₹400000 से अधिक का भुगतान करना पड़ा। भुगतान पूरा होने के बावजूद भी जब उसने प्लाट की रजिस्ट्री की बात कही तो वह मुकर गया और उसे धमकी देने लगा। महिला ने बताया कि वह विधवा है और जीवन भर की कमाई इस प्लाट के लिए दे दी है। ऐसे में उसे न्याय दिया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।