Spread the love

आकर्षक डिजायनर ड्रैस में प्रतिभागियों ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन

तिलोक चन्दन बरडिया/अनिकेश बरडिया को बेस्ट ज्वैलर्स का मिला अवार्ड

गदरपुर/रायपुर।आर्ना फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित ब्यूटी आइकॉन ऑफ़ इंडिया ब्यूटी पेजेंट में छत्तीसगढ़ भारत संस्कृति की मची धूम, सांस्कृतिक परिधानों में अपनी अलग-अलग रंगों,डिज़ाइनों और स्टाइल्स में सजे परिधान इस कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा गए। हर प्रतियोगी ने अपने अनूठे अंदाज़ और आकर्षक पोशाकों से सभी का दिल जीत लिया। इन परिधानों में पारंपरिक,आधुनिक और फ्यूजन स्टाइल्स की झलक देखने को मिली,जिसने इस आयोजन को भारत की संस्कृति और यादगार अनुभव बना दिया।बॉलीवुड अभिनेता भगवान तिवारी व इंटरनेशनल मॉडल भानु प्रिया भी मौजूद रहीं।जबकि मुख्य अतिथि विधायक सम्पत अग्रवाल,अनिकेश बरड़िया,
राजीव श्रीवास्तव,अति विशिष्ट अतिथि मनोज पंजवानी,योगेश अग्रवाल,पार्थ मल्लिक,विवेक जायसवाल,मुकेश खंडेलवाल, ललित पटवा,महेंद्र सिंघानिया, अरुण सिंह,ऋषभ बरलोटा अविनाश गोयल,डी एस मिश्रा , शताब्दी पाण्डेय,राजकुमार राठी,डॉ. नवीन,कविता राठी,रितुपरिहार,रेनू नंदी,रविंद्र कौर,स्मिता,मोनिका एवं अन्य मौजूद रहे।इस ब्यूटी पेजेंट में महाराष्ट्र,उड़ीसा,पंजाब, झारखंड,दिल्ली,कोलकाता, असम,छत्तीसगढ़,जम्मू,मध्यप्रदेश सहित अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने इवेंट में भागीदारी की।आर्ना फाउंडेशन की संस्थापक रूना शर्मा ने बताया किउनके द्वारा इससे पूर्व चार सफल इवेंटआयोजित किए जा चुके है जिसके अधिकांशप्रतिभागी फ़िल्म,विज्ञापन, वेब सीरीज, इत्यादि क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।उन्होंने अपना नाम,पैसा शोहरत हरक्षेत्र में सफलता अर्जित की है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/तंबाकू छोड़ो/स्वच्छ भारत/छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रोत्साहित करना/पशु क्रूरता रोकना/जलवायु परिवर्तन की दिशा में कार्य करना इवेंट की प्रमुख थीमथी।

भारत की संस्कृति कों आगे बढ़ाना लोगो कों जागरूक करना था । जिसके तीन राउंड हुए पहला पारंपरिक एवं परिचय राउंड दूसरा क्रेटिव राउंड तीसरा फॉर्मल राउंड हुआ। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।
ग्लोबल आइकॉन बेस्ट एक्टर अवार्ड भगवान तिवारी ,तिलोकचन्दन बरडिया /अनिकेश बरडिया को बेस्ट ज्वेलर्स का अवार्ड दिया गया।
ग्लोबल आइकॉन रैंप अवार्ड भानु प्रिया ,ग्लोबल आइकॉन बेस्ट सीमेंट कंपनी अवार्ड जे के लक्ष्मी सीमेंट ,
ग्लोबल आइकॉन ऑफ़ इंडिया न्यू टेक्नोलॉजीस पार्थ मल्लिक घोष ,ग्लोबल आइकॉन ट्रेडिशनल साड़ी अवार्ड प्रीतम देवांगन एस आर साड़ीज,ग्लोबल आइकॉन इंडिया मॉडल बरखा मीना ,ग्लोबल आइकॉन बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी शिव कुमार शर्मा ,ग्लोबल आइकॉन इंटरपप्रेनर महेंद्र सिघानिया ,ग्लोबल आइकॉन महिला पत्रकार लक्ष्मी कुमार ग्लोबल आइकॉन उत्कृष्ट सेवा डी.एस. मिश्रा ,
सेलिब्रीटी एंकर अवार्ड नमित जैन ,जजमेंट अवार्ड बंटी जुवी चंद्राकर, डेंटल अवार्ड अभिषेक मिश्रा ,लाइफ कोच अवार्ड शताब्दी पाण्डेय ,एस्ट्रोलॉजी अवार्ड रविंद्र कौर ,
क्रिएटिव अवार्ड सरस्वती सूरवंशी, जिम अवार्ड शीतल उपाध्याय ,मिलेट अवार्ड विपुल चौधरी ,डिज़ाइनर अवार्ड अंकिता बासु ,फारेस्ट अवार्ड प्रमिला साहू ,सोशल कॉज अवार्ड अभिजीत पारेख, सोशल एक्टिव अवार्ड काजल सुरेश सचदेवा , बेस्ट एडिटर अवार्ड प्रदीप फुटेला, वीमेन पावर अवार्ड पुष्पलता त्रिपाठी, क्राउन मेनिफैक्चर अवार्ड अविनाश गोयल , बेस्ट थ्रीडी आर्टिस्ट अवार्ड हर्ष वेलुकर, मेकअप डिज़ाइनर ज्योति सुंदरानी , एलजीबीटी अवार्ड फ्रेडी , आयुर्वेद अवार्ड रचना सिंग , मेंटर ऑफ़ डिज़ाइनिग अवार्ड सुनीता प्रधान ,हैप्पीनेस कोच अवार्ड शीलू शर्मा ,पॉजिटिव अवार्ड वेदिका माखीजा ,
ऑफ़ इंडिया डांस कॉम्पीटिशन में नाव्या चतुर्वेदी
प्रथम,फर्स्ट रनरअप निहिरा जायसवाल ,बेस्ट एक्सप्रेशन वान्या चतुर्वेदी ,बेस्ट गेटप यादिति साहू बेस्ट सांग परफॉरमेंस आरोही राठौर किड्स ब्यूटी आइकॉन इंडिया
में उनयशा आनंद प्रथम फर्स्ट रनरअप प्रतीक्षा दास ,
सेकंड रनरअप ऐसीनी थर्ड रनरअप यादिति साहू ,
बॉय कटेगरीज वीर शर्मा कृष्णा अवतार ,टीनऐज ब्यूटी आइकॉन इंडिया प्रथम सिद्धी पांडा ,फर्स्ट रनरअप अदिति भारद्वाज ,ब्यूटी आईकॉन इंडिया विजेता मिस केटेगरी प्रथम -सोनम सूर्या ,फस्ट रनर अप-देवयानी सलाम ,
सेकंड रनरअप -शकुन सिंग ,मिसेस केटेगरी विजेता सोनम सींग राठौर ,फर्स्ट रनरअप =निवृत्ती वाघड़े ,सेकंड रनरअप प्रतिमा डे ,मिसेस छत्तीसगढ़ इंडिया रश्मि शुक्ला जबकि सबटाइटलस विजेता मिस पूर्वा लहरे =बेस्ट पर्सनालिटी
मिसेस विशाखा =परफेक्ट पर्सनालिटी मिसेस सेंटू पटेल फ़ोटोजीनिक,रश्मि शुक्ला टाइटल फैशनिस्टा,मिस महक विश्वकर्मा मोस्ट गॉर्जियस,मिस सोना भीमटे मोस्ट अडोरेबल अविनाश गोयल ,बंटी चंद्राकर ,सोनम श्रीवास्तव
अभिषेक मिश्रा,अंकिता दास मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page