गदरपुर । मां वैष्णो देवी दरबार से मां की पवित्र ज्योत लेकर पहुंचे मां भक्तों का स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया। श्री जय भवानी जागरण मंडल के सौजन्य से आयोजित की गई मां वैष्णो देवी की यात्रा करके मां वैष्णो दरबार से पवित्र जोत लेकर आए श्रद्धालु मुख्य बाजार स्थित महेंद्र सिंह पेट्रोल पंप पर एकत्र हुए,जहां से ढोल नगाड़ों एवं भजन कीर्तन के बीच शोभा यात्रा निकाली गई तथा मां की पवित्र ज्योत को नगर भ्रमण करते हुए बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में स्थापित किया गया । श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन एवं मां के जयकारों के साथ जश्न भी मनाया गया। इस मौके पर पंडित राजन शर्मा, सोमनाथ छाबड़ा,सनातन मंदिर कमेटी अध्यक्ष वेद बजाज, कोषाध्यक्ष लेखराज भुड्डी, सोमनाथ छाबड़ा,शमी खुराना, पंडित विजय कुमार शास्त्री ,सुरेश खुराना ,गुंजन सुखीजा, कृष्ण लाल बत्रा ,जगमोहन बजाज, लेखराज नागपाल, अशोक पोपली, शिवम शर्मा, रिक्कू भुसरी ,राजकुमार सिंधी, मनीष फुटेला ,अरुण बजाज, पंकज सेतिया, ओमप्रकाश बत्रा, हिमांशु गुप्ता ,रविंद्र बजाज ,प्रियांशु गुप्ता, सुरेंद्र बजाज, सक्षम ग्रोवर,ज्योति छाबड़ा, बबीता शर्मा, सुनीता बजाज ,लक्ष्मी देवी, प्रियंका शर्मा एवं रेखा रानी सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे। वही ग्राम सुख शांति नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर की मुख्य सेवादार माता कैलाश देवी के नेतृत्व में यात्रा करके मां वैष्णो देवी के दर्शन के उपरांत लाई गई पवित्र जोत को मंदिर में स्थापित किया गया ।