एक और उपलब्धि अपना परिवार के साथ जुड़ी जिसका पूरा श्रेय हरिद्वार की टीम और दीपक पंवार को जाता है दीपक पवार अपना परिवार के साथ सन 2014 से जुड़े हैं बहुत ही सामाजिक व्यक्ति हैं पहले नोकरी में रहने के कारण समय नहीं दे पाते थे अब उन्होंने अपना व्यापार खोल दिया है और साथियों उन्होंने अपना परिवार के लिए अलग से ऑफिस खोला है जिसमें वह पहाड़ के कई क्षेत्रों मैं अपना परिवार के लिए सामाजिक कार्यों की सक्रिय भागीदारी करेंगे जो पहले भी करते आए थे आज के इस कार्यक्रम मैं देहरादून से अमित बेरी बृजेश शर्मा संजय रावत आशा रावत मेरे साथ गए दीपक पंवार और उनकी पूरी टीम ने बहुत सम्मान किया जिसके लिए हरिद्वार की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवादl