रुद्रपुर में जिला न्यायालय के अधिवक्ता एवं उनकी पत्नी द्वारा स्कूटी से घर वापिस आने के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना हुई जिसमें एक नकाब पोश बदमाश स्कूटी से पीछे आकर अधिवक्ता मनोज तनेजा की पत्नि रचना तनेजा के गले से चेन छीन कर ले गया। यह सारी घटना सीसी टीवी कैमरों में कैद हुई है।मिली जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय के अधिवक्ता मनोज तनेजाअपनी पत्नी रचना तनेजा के निवासी न्यू शक्ति विहार कालौनी अपने बच्चों के स्कूल से घर वापिसआ रहे थे, इसी दौरान सिंह कालौनी रोड रूद्रपुर पर पहुँचे तो पीछे से एक व्यक्ति स्कूटी से मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आया और अचानक गले में पहनी सोने की चैन जो लगभग तीन तोले की थी, को चलती स्कूटी पर झप्पटा मार कर छीन कर भाग गया। अचानक हुई इस घटना से दोनो पति पत्नी बुरी तरह डर गए उनके द्वारा साहस का परिचय देते हुये झपट्टामार बदमाश का काफी पीछा करने पर भी वह पकड़ा नहीं जा सका। घटना के उपरांत अधिवक्ता सहित स्थानीय लोगों में रोष है उनका कहना है कि पुलिस चोर उच्चकों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है इस कारण अपराधियो के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं जिसका परिणाम यह घटना है जिसमें बेधड़क होकर नकाबपोश द्वारा अधिवक्ता की पत्नी द्वारा की सोने कीचैन खींच ली।