Spread the love

लोहाघाट क्षेत्र में चंपावत से पिथौरागढ़ जा रही पांचवीं वाहिनी एसएसबी की बस बीच सड़क पर पलट गई । इसके बाद भय का माहौल पैदा हो गया वाहन में 19 जवान सवार थे हादसे में सभी जवानों को मामूली चोटे आई हैं हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद बाराकोट चौकी पुलिस और लोहाघाट 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा सड़क पर पलटा पांचवीं वाहिनी एसएसबी का वाहन बता दें कि एसएसबी की बस, जैसी ही लोहाघाट एनएच पर मदन होटल के पास पहुंची, तभी अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन वाहन चालक ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई हादसे के बाद जवान किसी तरह बस से बाहर निकल सके।वही जानकारी के अनुसार  वाहन चालक ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई हादसे के बाद जवान किसी तरह बस से बाहर निकले इस सड़क हादसे में 19 जवानों को हल्की फुल्की चोटें आई वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बाराकोट चौकी पुलिस और लोहाघाट 112 की टीम ने एसएसबी के 19 जवानों का हाल-चाल जाना ओर उनका उपचार आदि में सहयोग किया,स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती, तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती उन्होंने बताया कि हादसे में 19 जवानों को हल्की चोटें आई हैं,ओर सभी सुरक्षित है ।

You cannot copy content of this page