Spread the love

इसके अलावा भी कई तालाबों की भूमि पर कब्जे की शिकायतें मिली है कई तालाब अभी लोगों के कब्जे में है जिन्हें पाट कर किया जा चुका है समतल सकैनिया पुलिस चौकी के पीछे भी अतिक्रमण से तालाब हो गया है संकरा,राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर ग्राम बरीराई के पास भी तालाब की भूमि पर हो चुका है कब्जे का प्रयास है जिसे तहसील प्रशासन ने कर दिया था नाकाम तहसील मुख्यालय के पास लिप्टिस के बाग में भी कब्जे के हो रहे हैं प्रयास खुर्द बुर्द हो रही है सरकारी भूमि
सो रहा है तहसील प्रशासन
गदरपुर। तालाब की सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच पटवारी को दी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अलखदेवी के अन्तर्गत रुद्रपुर रोड मुख्यमार्ग पर नैरोलेक दवाई कम्पनी के सामने तहसील मुख्यालय से करीब 450 मीटर की दूरी पर तालाब की खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा रात्रि में कब्जा करने की नियत से मिट्टी भरान करवा दिया जिसमें वहां पर बनी हुई पुलिया को भी तोड़कर पाट दिया गया और तालाब के अन्दर खड़ी पटेर घास को भी जलाकर साफ कर दिया गया। जब सुबह लोगों ने देखा तो इसकी शिकायत तहसील में तहसीलदार लीना चन्द्रा को की गयी। वहीं जब इस इस संबंध में मीडिया कर्मियों को भी जानकारी मिली तो उन्होंने तहसीलदार से जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया खाता संख्या 00371 खसरा संख्या 65 में दर्ज 0.1520 हे.तालाब के नाम दर्ज है। इसकी जांच इस क्षेत्र के लेखपाल को दी गयी है। जांच के उपरान्त ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण होने नहीं दिया जायेगा। वहीं तालाब के साथ सटे कब्जा धारक का कहना था कि उनके द्वारा पानी की उचित निकासी के लिए नाले की सफाई करवायी गयी है। गलत तरीके से बहने वाले पानी से उनकी फसल को नुकसान से बचाया जा सके।

You cannot copy content of this page