गदरपुर । मातृ दिवस पखवाड़े के दौरान गुरुद्वारा साहिब परिसर में स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल गदरपुर उत्तराखंड में सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंघ एवं सदस्य अमरीक सिंह द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य चंपा पांडे के दिशा निर्देशन एवं प्रबंधक परविंदर सिंह गाबा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली बालिकाओं एवं बच्चों को लग्न एवं निष्ठा पूर्वक शिक्षा प्रदान करने वाली अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाजसेवी राजकुमार सिंधी ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान भगवान की पूजा के समान है उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मातृशक्ति के सम्मान को सर्वोच्च बताया । इस मौके पर प्रधानाचार्य चंपा पांडे,शिक्षिका ज्योति, सरिता, मधु, रितु, ईशा के अलावा दिशा, रीमा, सोनाक्षी, साक्षी,अंकिता, परिचारिका विमला एवं रेखा मौजूद थे ।