गदरपुर । मोनाड पब्लिक स्कूल में आयोजित तारे ज़मीं पर स्टार्गेजिंग नाइट फॉर स्टूडेंट्स एंड पैरंट्स कार्यक्रम के पहले दिन का बच्चों द्वारा संगीत का आनंद उठाया गया । जिसका आयोजन मोनाड पब्लिक स्कूल गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सायं काल तीन से आठ बजे तक लगातार किया जा रहा है । बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।उक्त जानकारी देते हुए प्रबंधन समिति ने बताया कि तारे जमीन पर कार्यक्रम बच्चों के उत्साहवर्धन एवं जानकारी के लिए 22 से 25 दिसंबर तक प्रतिदिन सायंकाल 4:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न सदनों के बच्चों को बारी-बारी से प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।