Spread the love


गदरपुर । आम आदमी पार्टी की एक बैठक का आयोजन जिला पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी के नेतृत्व में सक्रिय कार्यकर्ता शकील अहमद के प्रतिष्ठान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर खुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरण करते हुए किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के आधार पर रिहाई न्याय व्यवस्था की जीत है, कहा कि शराब घोटाले में ईडी द्वारा आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था जबकि उनका इस घोटाले से कोई लेनादेना नहीं था। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन‌ तक पहुंचाने का आह्वान किया ।डॉ आनंद विश्वास ने कहा अरविंद केजरीवाल जमानत पर रिहा होकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं शकील अहमद ने कहा, डेमोक्रेसी और संविधान की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ रहकर हर कार्यकर्ता जागरूकता फैला रहा है। वही मोहम्मद अहमद पेंटर ने कहा ,अंतरिम जमानत पर प्रचार प्रसार करके अरविंद केजरीवाल पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन रात कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी के सदस्य बने शाकिर अली ने कहा वह पार्टी की नीतियों से सहमत होते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके पार्टी की नीतियों का आम जनमानस तक प्रचार प्रसार करेंगे । इस मौके पर शकील अहमद,सुभाष माली, नूर अली, बुंदू खां, शकील अहमद, अनीश हाफिज, रईस अहमद, तस्वीर अहमद ,पंकज राय ,टिंकू, भूरा अहमद, जहूर अली, आलोक राय, हारुन अली ,कय्यूम खां सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page