Spread the love


गदरपुर । सीआर मित्तल नेत्र बैंक द्वारा महिला के निधन के उपरांत उनके द्वारा किए गए नेत्रदान संकल्प पूरा किए जाने पर प्रमाण पत्र देकर परिजनों को सम्मानित किया गया । कुछ दिन पूर्व परमजीत कौर पत्नी सरदार जगतार सिंह निवासी सरस्वती कालोनी गदरपुर का गत 20 सितंबर 2024 लम्बी बीमारी के कारण 67 बर्ष की उम्र में स्वर्ग वास होने पर उनके पुत्र रविन्द्र सिंह द्वारा समाजसेवी संदीप चावला एवं विनोद भुसरी से संपर्क किया गया । सूचना पर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र,रुद्रपुर की टीम के द्वारा केंद्र निदेशक डॉक्टर एल एम उप्रेती की देखरेख में श्री मनीष रावत नेत्रदान टेक्नीशियन एवं श्री सत्येंद्र मिश्रा द्वारा नेत्रों का कॉर्निया प्राप्त किया गया। जिससे दो लोगों के जीवन में रोशनी प्राप्त हो सकेगी। उल्लेखनीय हो कि पूरे उत्तराखंड में नेत्रदान के संकल्प को पूरा किए जाने पर गदरपुर क्षेत्र प्रथम नंबर पर है । उल्लेखनीय हो कि माता स्वर्गीय परमजीत कौर द्वारा अपने जीवन काल में ही पिंगलवाड़ा श्री अमृतसर एवं अन्य कई धार्मिक संस्थाओं को स्वयं धनराशि दान करके पुण्य लाभ कमाया गया । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित अंतिम अरदास समागम में स्व. परमजीत कौर के पुत्र रविंद्र सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा गया । इस अवसर पर नेत्र बैंक के एसके मित्तल,समाज सेवी विनोद भुसरी,निर्मल सिंह हंसपाल,नरेंद्र सिंह ग्रोवर,हरि सिंह,रविंद्र बजाज,हरजिंदर सिंह,बलविंदर सिंह,देवेंद्र सिंह,जगजीत सिंह,अंशदीप सिंह,मनमीत सिंह,तरनजीत सिंह हैप्पी,तजेंद्र सिंह,श्रीमती जगजीत कौर आदि परिजन उपस्थित रहे।
सी आर मित्तल नेत्र बैंक के एस के मित्तल ने बताया कि नेत्र दान का संकल्प करने वाले निम्न नियमों का पालन करें,जीते जी नेत्रदान का संकल्प एवं मरणोपरांत उनके परिजन नेत्रदान संकल्प पूरा करवाएं ताकि दृष्टिहीनों को रोशनी देने में हम अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर सकें उन्होंने बताया कि मृत्यु के 6 घंटे तक नेत्रों का कार्निया सुरक्षित रहता है तब तक आंखें ढक कर रखी जाएं ताकि सफलतापूर्वक नेत्रदान का संकल्प पूरा किया जा सके उन्होंने बताया कि नेत्रदान के लिए बनाए गए ट्रस्ट में कई लोगों द्वारा ट्रस्टी बनकर सहयोग दिया जा रहा है,जिनमें ओमप्रकाश सिंगला,बृजभूषण गोयल,पवन कुमार अग्रवाल,अर्जुन गुप्ता, मांगेराम,श्री कृष्ण मित्तल,राजेंद्र तुलस्यान,देवी शंकर अग्रवाल, प्रमोद कुमार मित्तल,अशोक कुमार बंसल,हरिशंकर अग्रवाल, जय भगवान जैन,प्रहलाद कुमार, सतीश मंगला,ताराचंद अग्रवाल, मोहन गोयल,आनंद कुमार अग्रवाल,बलराम अग्रवाल आदि शामिल हैं आप भी ट्रस्टी बनकर सहयोग प्रदान कर सकते हैं नेत्रदान महादान का संकल्प लेकर आप इस अभियान में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाएं।

You cannot copy content of this page