गदरपुर । भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश खुराना ने एक प्रतिष्ठान पर पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने गदरपुर विधानसभा क्षेत्र की 15 सड़कों के लिए 8 करोड़ 81 लाख रु का बजट पास किया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इन सड़कों का बनाए जाने की मांग जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखी गई थी मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त सड़कों के लिए स्वीकृति दे दी है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गुंजन सुखीजा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता दिलो जान से जुटे हुए है,भाजपा सरकार में पूरे क्षेत्र में जगह-जगह सड़के बनाई जा रही है लिंक मार्ग बनाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि सरकार का विकास कार्य और योजनाएं हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए सुरेश खुराना ने बताया कि गदरपुर ब्लॉक को आकांक्षी ब्लॉक की श्रेणी में लाया गया है जिसको प्रधानमंत्री कार्यालय से अटैच किया जाएगा देश के लगभग 500 ब्लॉक कार्यालय प्रधानमंत्री कार्यालय से अटैच हुए हैं जिसमें गदरपुर का नाम भी आया है उन्होंने सभी गदरपुर के क्षेत्रवासियों को भी बधाई दी बताया कि भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवा रही है इस दौरान अनिल जेटली,अभिषेक वर्मा,रिंकू माटा मौजूद रहे ।