Spread the love

भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता मे बोले आपदा को लेकर प्रशासन हर प्रकार से तैयार रहे

रुद्रपुर । आज कुमाऊ भ्रमण पर आये दर्जा केबिनेट मंत्री स्तर व उपाध्यक्ष आपदान प्रबंधन मंत्री विनय रुहेला पहुँचे भाजपा कार्यालय बिगवाड़ा, जहाँ पहुँचे पर विनय रूहेला का कार्यकताओ द्वारा गर्मजोशी से स्वागत हुआ, वही दर्जामंत्री रूहेला ने कार्यकताओ से वार्ता की ओर कहा पार्टी संगठन द्वारा अनेको दायित्वों पर सेवा करने का मौका दिया ओर इस उधम जिले के प्रभारी के रूप मे भी संगठन का कार्य किया यहाँ काफ़ी कार्यकताओ से वह अच्छे से परिचित है तो इस दौरान रूहेला ने पार्टी कार्यकताओ की समस्या को सुना ओर आपदा से संबधित किसी भी प्रकार की समस्या पर सुझाव शिकायत भी लिखित रूप मे लिये।वही पार्टी कार्यालय पर राज्यमंत्री केबिनेट स्तर (उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विभाग )विनय रुहेला ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया, इस दौरान रूहेला ने कहा मानसून ने प्रदेश मे दस्तक दे दी है जिसके चलने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वह कुमाऊ भ्रमण पर निकले है ओर आपदा को लेकर हर जिले की समीक्षा बैठक ले रहे आज भी कलेक्ट्रेट सभागार मे आपदा की तैयारियो को लेकर बैठक के निमित्त उधम नगर प्रवास पर आना हुआ है ओर आपदा को लेकर सभी विभाग मुस्तैद रहे, रूहेला ने कहा जिला प्रशासन आपदा को लेकर अपनी तैयारी पूरी रखे साथ हीं बाढ़ ग्रस क्षेत्रों मे राहत समाग्री बचाव कार्य हेतु टीमें पहले से तैयारी रखे ओर सड़को की हालत दुरुस्त हो ओर नालो की की सफाई सुनिश्चित हो, तो वही बरसात के बाद उन क्षेत्रों मे होने वाली बीमारियों को लेकर सीएमओ स्तर पर दवाइयो की व्यवस्था तो वही बरसात के कारण विद्युत कटौती करंट लगने जैसी घटना को लेकर बिजली विभाग चौकास रहे।रूहेला ने कहा हमारी सरकार की प्राथमिकता है की बरसात के समय किसी भी प्रकार की कोई जनहानि न हो इसको लेकर हमारी सरकार हर मोर्चे पर अपनी अधिकारियो को अलर्ट मोड मे रहने को कहा है, रुहेला बोले प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश मे आपदा को लेकर स्वयं कई दौर की बैठक कर चुके है ओर हालातों पर नजर बनाये हुए है, रुहेला बोले आज इसको लेकर वह आपदा प्रबंधन की तैयारियो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट मे करने वाले है जिसमे तैयारियो का जायजा लेगे ओर जनता के अनुरूप सभी व्यवस्था उचित प्रकार से हो इसके निर्देश दिये जायेगे।प्रेसवार्ता मे भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, निवर्तमान मेयर रामपाल, अनिल चौहान, महामंत्री अमित नारंग, जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, कार्यालय मंत्री गजेंद्र प्रजापति, रश्मि रस्तोगी, कुदीप गंगवार, धीरेश गुप्ता, अक्षय अरोरा, इंद्रपाल, राजेश तिवारी, शाहखान, परवेज खान, अनमोल विर्क, गोल्डी मुंजाल, जीतेन्द्र संधू बिट्टू चौहान, आदेश भारद्वाज, राधेश शर्मा, राजन राठौर, मुकेश रस्तोगी, तरुण दत्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page