रूद्रपुर । लोक रचना समिति द्वारा बीते कई वर्षों से आयोजित की जा रही स्कूली बच्चों की गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी इस बार भी जोर शोर से किया जा रहा है। गायन प्रतियोगिता का ऑडीशन 6 मई को अम्बर होटल में आयोजित होगा। जानकारी देते हुए लोक रचना समिति के संयोजक केवल कृष्ण बतरा ने बताया कि लोक रचना समिति के मंच से निकली कई प्रतिभायें इंडियन आईडल जैसे ख्याति प्राप्त शो में पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही गायन प्रतियोगिता का ऑडीशन इस बार 6 मई को काशीपुर रोड स्थित अम्बर होटल में प्रातः आठ बजे से होने जा रहा है। प्रतियोगिता गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सब जूनियर ,जूनियर और सीनियर वर्ग तीन वर्गों में आयोजित होगी। ऑडीशन में प्रतियोगियों को च्वाईस राउण्ड में वाद्य यंत्रें के साथ अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। च्वाईस राउण्ड के आधार पर प्रतिभागी का चयन सेमीफाईनल के लिए किया जाएगा। ऑडीशन में सेमीफाईनल राउण्ड के लिए हर वर्ग से चार चार प्रतिभागी चुने जायेंगे। सेमी फाईल और फाईनल राउण्ड से तीनों वर्गों के बैस्ट सिंगर का चयन किया जायेगा।