30 सितंबर को श्री रामलीला का शुभारंभ 12 अक्टूबर को होगा दशहरा
गदरपुर । अनाज मंडी रामलीला कार्यक्रम मंचन से पूर्व श्री राम आज की स्थापना करके मंगलकामनाएं की गई । श्री अनाज मंडी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में श्रीराम ध्वज यात्रा का शुभारंभ ढोल नगाड़ों एवं श्री राम परिवार की झांकी के साथ श्री सती मठ मंदिर से शुरू किया गया मुख्य मार्ग होकर वार्ड नंबर 10 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पंडित विजय शास्त्री द्वारा मंगल कामना एवं मंत्र उच्चारण किया गया। श्रीराम ध्वज यात्रा अनाज मंडी स्थित श्री रामलीला मंच पर संपन्न हुई जहां आरती एवं मंत्र उच्चारण के साथ श्री रामध्वज स्थापित किए गए। श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम के संचालक सोमनाथ छाबड़ा ने बताया कि 30 सितंबर को श्री रामलीला का शुभारंभ और 12 अक्टूबर को विजयदशमी दशहरा पर्व मनाया जाएगा । इस मौके पर रवींद्र बजाज,राजकुमार भुड्डी,अशोक हुड़िया,अशोक पोपली ,गुलशन मुरादिया, इंद्रजीत डाबर,संजय कुमार, नरेश अरोड़ा,अशोक बांगा, किशन बत्रा,अनमोल भुड्डी, मयंक चुघ,निर्मल दास,अशोक सुधा,विशू भुसरी,सुभाष खुराना, अजीत भुसरी ,रोहित पोपली,मिक्की भगत,संजीव झाम, लेखराज भुड्डी,प्रवीण कुमार,कपिल गंडा,अनिल जेटली,विजय सुखीजा,अशोक छाबड़ा, पारस धवन,पारस पोपली, टीकम खेड़ा,विजय छाबड़ा,सुरेश खुराना,अजय खेड़ा,कृष्ण अनेजा,कृष्ण बत्रा,अनिल अरोड़ा,बलदेव ढींगरा,हीरा सिंह कालड़ा,रविंद्र वीर सिंह,अशोक छाबड़ा,राजू बठला,अशोक धीर,अनिल जेटली,देव छाबड़ा, वेद बजाज,लेखराजनागपाल,लेखराज भुड्डी,जितेंद्र हुड़िया सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।