हिंदू मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष को दी गई जान से मारने की धमकी का मामला
गदरपुर । एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ, आरके महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि हिंदू मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष को हिमांशु जोशी नामक एक व्यक्ति द्वारा फोन एवं व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई है उन्होंने बताया कि काशीपुर के आईजीएल में पहुंचे मुख्यमंत्री महोदय को गत दिनों एक पत्र सौंपा था जिसमें काशीपुर के मजदूरों की समस्याओं के संदर्भ में लिखा था हिंदू मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हिमांशु जोशी नामक एक व्यक्ति द्वारा फोन व व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई है जिस विषय में एक पत्र पुलिस अधीक्षक काशीपुर को भी प्रेषित किया गया था, एसपी काशीपुर को पत्र दिए लगभग 9दिन बीत चुके हैं परंतु अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है डॉ महाजन ने कहा कि अगर कोई भी कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी । इस मौके पर अमित ढींगरा,गोपाल कश्यप,राजकुमार नैय्यर,तेज रतन कश्यप,मुकेश फौगाट, राजीव कोहली,दीनदयाल सैनी, अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे ।