गदरपुर । संदिग्ध अवस्था में बायपास मार्ग के किनारे युवक का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जानकारी जुटाना शुरू कर दी गई है । पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रातः सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 74 बायपास पर ग्राम मुकंदपुर के पास झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा था । एस आई पूरन सिंह तोमर और जीडी भट्ट द्वारा पुलिसकर्मियों के सहयोग से शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा वही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए लोगों से पूछा परंतु कोई जानकारी नहीं मिल सकी सूत्रों के अनुसार ग्राम लंगड़ा भोज से क्षेत्र में डीजे संचालित करने का कार्य किया जाता है, ग्राम कौशलपुर निवासी स्व, बच्चन सिंह का लगभग 20 वर्षीय पुत्र जसपाल सिंह उर्फ विशाल पार्टनर के रूप में ग्राम लंगड़ा भोज में रहकर डीजे संचालक के साथ कार्य करता है सूत्रों के अनुसार बेरिया में एक समारोह में डीजे की बुकिंग समाप्त करने के उपरांत डीजे टीम के लोग वापस आ गए । प्रातः जसपाल सिंह को लापता पाया गया, खोजबीन करने एवं फोन करने पर कोई जानकारी उसके संबंध में नहीं प्राप्त हुई। शनिवार प्रातः लगभग 11:00 बजे अज्ञात की सूचना के आधार पर युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में बायपास मार्ग पर ग्राम मुकंदपुर के पास झाड़ियों में पाया गया। मृतक ग्राम कुशालपुर के स्वर्गीय बचन सिंह के तीन पुत्रों एवं एक पुत्री में सबसे छोटा था। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई थी।