Spread the love

गदरपुर । वार्ड नंबर 1 गदरपुर निवासी श्री हरी चंद मुरादिया के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके पुत्रों गुलशन कुमार, राजकुमार,विनोद कुमार एवं विजय कुमार एवं अन्य परिजनों द्वारा अपने पिता के नेत्रदान के किए संकल्प को पूरा किया । मुरादाबाद से आई नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा उनके नेत्रों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किये जाने के लिए कॉर्निया प्राप्त किया।अब भले ही बाऊ हरीचंद जी इस दुनिया को नही देख पाएंगे लेकिन उनके नेत्रों से किन्ही दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी।पूजनीय बाऊ जी नेत्रदान कर हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गए।मुरादिया परिवार हमेशा से ही सामाजिक क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में रहा है इस अवसर पर नगर एवम क्षेत्र के अनेकों संगठनों व्यापार मंडल गदरपुर,जय भवानी जागरण मंडल,भारत विकास परिषद,हेल्प टू अदर्स सोसायटी,जियो जिंदगी,पंजाबी महासभा,शिव मंदिर,शिव पार्वती राम लीला कमेटी,श्री सनातन धर्म सभा,पुरातन सनातन धर्म मंदिर, आढ़ती एसोसिएशन, राइस मिलर्स एसोसिएशन,पेट्रोल पंप, मीडिया क्लब गदरपुर सदस्यों आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

You cannot copy content of this page