गदरपुर ।बाल विकास परियोजना राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी द्वारा बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जानकारी देते हुए बेटियों को उचित दिशा निर्देशन दिया । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रशांत ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देते हुए कैसे स्वस्थ रहा जाए ? पर अपने विचार रखे,एडवोकेट धर्मेंद्र जी द्वारा कानून की जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार कोई समस्या होने पर कैसे कानून की सहायता ली जाए ।
इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित निबंध प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता एवं चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । निबंध प्रतियोगिता में सुमन कौर प्रथम, मधु द्वितीय एवं अमन कौर तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में गुलफिजा प्रथम,गुरप्रीत द्वितीय एवं पूजा तृतीया तथा चार्ट प्रतियोगिता में मधु प्रथम,सुहानी द्वितीय एवं प्रीति तृतीय रहे विजयी प्रतिभागियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश प्रजापति,नरेश हुड़िया, डॉ, कल्याण पांडे ,डॉ, विमला वैद्य, अनिल कुमार राज,परवेज आलम,अनामिका आजाद के अलावा सुपरवाइजर राजकुमारी ,नीमा विष्ट ,शफीकन खान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती सुनीता,आशा, रजनी एवं कैलाश आदि मौजूद रही ।