रुद्रपुर जैन ग्लोबल स्कूल में स्काउट और गाइड्स उत्तराखंड की ओर से एक दिवसीय स्काउट गाइड शिविर प्रथम सोपान ‘प्रवेशिका’ और द्वितीय सोपान ‘कोमल’पद के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक ने स्काउट गाइड कैडेट्स को जीवन में अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिविर में प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा के उपाय, समेत कई महत्वपूर्ण कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री दीपक गुप्ता द्वारा की गई।इस मौक़े पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभा करने को प्रेरित किया।