Spread the love

शैक्षिक यूनियन संगोष्ठी में छात्रों को कैसे किया जाए लाभान्वित पर वक्ताओं ने रखे विचार

गदरपुर । राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर में अनुसूचित जाति- जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखण्ड का शाखा गदरपुर में अधिवेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए शैक्षिक उन्नयन संगोष्टी,छात्र-छात्राओं को कैसे लाभान्वित किया जाए इस पर चर्चा हुई तथा वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए तथा अधिवेशन में श्री चन्द्रेश पाल अध्यक्ष,भानुप्रताप सिंह उपाध्यक्ष,जयप्रकाश ब्लॉक मन्त्री तथा कोषाध्यक्ष सोनू सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए इसी क्रम में भी सुनील कुमार,श्रीमती मंजू रानी,अरूणकु‌मार,श्रीमती माया कोहली,मनोनीत उपाध्यक्ष चुने गए, रोशनलाल संयुक्त मन्त्री, आय -व्यय निरीक्षक मंगू सिंह मीडिया प्रभारी प्रशान्त वर्मा मनोनीत चुने गये । संगोष्ठी में प्रान्तीय उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी,जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह,जिला मन्त्री राजेन्द्र सिहं, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र आदि उपस्थित रहे । चुनाव अधिकारी जिला मन्त्री राजेन्द्रसिहं तथा चुनाव पर्यवेक्षक श्री परशुराम दिवाकर प्रधानाचार्य रा0 इंटर कॉलेज गदर‌पुर रहे एवं उन्हीं की देख-रेख में संगोष्ठी को सफल बनाया गया तथा चुनाव संरक्षक श्री हरिओम सिंह जिला अध्यक्ष द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी/अधिवेशन का समापन किया गया ।

You cannot copy content of this page