गदरपुर । कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर में दीपोत्सव मना कर सर्वत्र सुख समृद्धि की शुभकामना की गई। दीपोत्सव के दौरान संस्कार भारती के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करने के उपरांत भारतदेश का मानचित्र बनाकर उसमें द्वीप प्रज्वलित कर सजाए गए । इस दौरान राम प्रसाद ध्यानी,सुबोध शर्मा,रविंद्र बजाज,दीपक सुधा,विनोद चुघ,राजकुमार सुखीजा,अशोक भुड्डी,बलबीर सिंह,शिवम त्रिपाठी,पंकज सेतिया,महेश जी,विजयपाल,प्रेम जी,बच्चन यादव,सुभाष चंद्र शर्मा आदि शामिल रहे ।