गदरपुर । दिवाली मेले पर सिक्स सिग्मा में आयोजित की गई प्रतियोगिता में अग्रणी रही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर की कक्षा 12 की छात्रा संगीता को पुरस्कृत किया गया । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डा, किरण बाला पांडे ने बताया कि सिक्स सिग्मा द्वारा 9 नवंबर को दिवाली मेले पर आयोजित की गई प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा संगीता पुत्री रामवीर और संतोष रानी निवासी कलवंत नगर द्वारा प्रतिभाग किया गया था सिक्स सिग्मा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुभव बठला और मैकेनिकल प्रवक्ता ललित भट्ट द्वारा संगीता को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । इस मौके पर अध्यापिका तारा जोशी एवं मिनती रानी विश्वास आदि मौजूद थे ।