बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद फरोख्त पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.. तीन बर्ष पहले उधम सिंह नगर के तत्कालीन जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी थी। इस रोक के कारण इन 20 गांवों के 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे है। आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस रोक को हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा अगर इसके बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जायेगा तो सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।