गदरपुर रामशिला दर्शन कार्यक्रम स्थानीय सुहावा राम भुड्डीधर्मशाला में आयोजित किया जाएगा । एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ,आरके महाजन ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि त्रेतायुग में जिन शिलाओं (पत्थरों) से रामसेतु का निर्माण हुआ था वह शिला स्थानीय सुहावा राम भुड्डी धर्मशाला में दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगी। यह कार्यक्रम आगामी 6 फरवरी मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। डॉ महाजन ने समस्त सनातन हिंदू समाज से निवेदन किया है कि शिला दर्शन कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर डॉ,आरके महाजन,अमरीक सिंह, राजकुमार नैय्यर,पूजा पांडे, नेत्रपाल दिवाकर,गोपाल कश्यप, दिव्या पांडे आदि उपस्थित रहे।